राजगढ़ पासपोर्ट बनाने के वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध वसूली
कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर मुस्लिम समाज में रौष
सारंगपुर।।हज यात्रा पर जाने से पहले विजा बनवाया जाता हैं जिसके लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं से होकर पुलिस विभाग इस प्रक्रिया को संगायन मे लेकर व्यक्ति विशेष का चरित्र सत्यापन कर अपनी मोहर लगाता हे लेकिन राजगढ़ मे कई वर्षों से काबिज कर्मचारी के द्धारा अनेकों प्रकार की खामीयां दिखा कर मुस्लिम समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है।वही जनचर्चा हे कि उक्त कर्मचारी द्धारा पेट्रोल पंप की एन ओ सी देने के नाम पर लाखों रुपए की मांग रखी जाती है।जिसकी शिकायत भोपाल आईजी व राजगढ़ एसपी को एक आवेदन देकर ठोस कार्यवाही करने की गुहार राजगढ़ दरगाह कमेटी के सदर ऐहतिश्याम सिद्धिकी व सारंगपुर अंजूमन कमेटी के सदर एम ए अलीम बाबा ने सर्वमुस्लिम समाज की ओर से कि।
कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने में आ रही पेशानी
राजगढ़ जिला के मुस्लिम समुदाय को धार्मिक यात्रा हज पर विदेश जाने हेतु पासपोर्ट की आवश्यकता होती है जिस पासपोर्ट को पुलिस वेरिफिकेशन से थाने में आपराधिक रिकार्ड की जाचं होने हेतु विभाग द्वारा आवेदन पत्र थाना पुलिस कार्यालय के पास भेजा जाता है।जो वेरिफिकेशन के बाद पुणःविभाग को भेजा जाता है लेकिन एक ही कर्मचारी कई वर्षों से पदस्थ है इसकी पदस्थापना के दौरान राजगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति के पासपोर्ट पैसे लेकर बना दिए गए है एवं उक्त कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है एक पासपोर्ट आवेदको को आपराधिक प्रकरण की न्यायालय को सत्यापित प्रतिलिपि जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर दिया गया है.सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन में लगा देने के बाद भी उनसे पैसों एवं रिश्वत की मांग उक्त कर्मचारी द्वारा की जाती है. एवं राजीनामा एवं जुर्माना में भी यह कहकर पैसे आवेदकों से लिए जाते है कि आपके अपराध कर्तमान में पेंडिंग है यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को विशेष रूप से परेशान किया जाता है एवं आवेदकों को भटकाया जाता है, जिससे उनका समय एवं पैसों की बर्बादी होती है। इसकी निम्मन जांच की जाए मुस्लिम समुदाय इसकी माग करता है। समस्त मुस्लिम समुदाय राजगढ़ की तरफ से आपसे उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही उक्त कर्मचारी के विरूद की जाए वही न्याय की अपेक्षा आपसे रखते हुए समस्त मुस्लिम समाज आपका आभारी रहेगा।