कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ । नगर परिषद गरोठ द्वारा विकास कार्यों की श्रृंखला में वीर शिरोमणि महाराज प्रताप जी की प्रतिमा व बगीचा लागत 39.00 लाख स्टेडियम स्पोर्ट्स कांपलेक्स लोकार्पण 200.00 लाख खड़ावदा रोड चौड़ी करण भूमि पूजन लागत 200.00 लाख नाथ जी महाराज बाउंड्री वॉल भूमि पूजन लागत 5.80 मन कामेश्वर महादेव के पास पेवर ब्लॉक लागत 4.36 लाख का भूमि पूजन का कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर 2023 सोमवार को मुख्य अतिथि श्री हरदीप सिंह डंग नवीन
एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण श्री सुधीर गुप्ता सांसद मंदसौर अध्यक्षता श्री देवीलाल धाकड़ विधायक गरोठ विशेष अतिथि श्री चंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक गरोठ श्रीमती अंतर कुवंर रणजीत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष गरोठ राजेश सेठिया अध्यक्ष नगर परिषद गरोठ श्री उमराव सिंह चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष गरोठ चंद्रप्रकाश पंडा महेश मालवीय उपाध्यक्ष गरोठ के कन्हैयालाल मतवाला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला जिला मंत्री अजय तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव श्यामसिंह चौहान जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल पाटीदार रामसिंह चौहान धरनावदा मिनरल चोरडिया मंजू चौधरी पार्षद सरोज धर्मेंद्र शर्मा मुख्यनगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता राधाकिशन पाटीदार मीडिया प्रभारी दिनेश पंवार की विशेष उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर मंत्री श्री हरदीप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने कुल ओर देश और समाज के हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ी है उन्होंने समझौता नही किया ओर कहा कि हिंदुत्व की बात आती है तो महाराणा प्रताप को याद करना चाहिए । मोदी देश का नाम रोशन कर रहे है संत भी मैदान में आ रहे है ।
इतिहास बनकर हम सब मिलकर भारत की एकता और अखंडता को आगे बढ़ाएगे ओर हिंदुत्व की रक्षा करेंगे । राजेश सेठिया ने कहा कि नगर परिषद गरोठ द्वारा 25 करोड़ रुपए के विकास के काम किए गए है । 51 जगहों पर श्री राम टॉवर लग चुके है । 5 अक्टूबर को 6.44 लाख के भूमिपूजन होगा सांसद विधायक के प्रयासों से नगर में विकास कार्य हो रहे है । सांसद गुप्ता और विधायक देवीलाल धाकड़ ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में करणी सेना के पदाधिकारियों का साफा बांधकर सम्मान किया गया ।
प्रदेश स्तर में चयन होने पर विशाल पाटीदार शिवम राजेन्द्र पाटीदार ओर कोच दिनेश मीणा नारायण सिंह चौहान राजेश नाडिया स्नेहा पाटीदार सुरेश घनगर का भी सम्मान किया गया । उक्त कार्यक्रम में परिषद के पार्षद श्रीमती सरोज शर्मा श्रीमती पूजा कमलेश गुर्जर श्री राजू मगर अर्जुन बागड़ी श्रीमती रेखा पुरी गोस्वामी सतीश गुजराती नगर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक एवं राहुल गणवा उपयंत्री खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मयुर सिंह राठौर सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।