कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
जिला मंदसौर गरोठ मुस्लिम समाज द्वारा बडी धूम धाम से मनाया गया तजिए मोहर्रम का पर्व कोरोना काल की वजह से सभी त्यौहार काफी फीके पड़ गए थे।
जिस के बाद इस वर्ष गरोठ नगर में तजिए का पर्व बडी धूम धाम से मनाया गया नगर में तीन दिन निकले तजिए खड़ावदा रोड़ घोसी मोहल्ला इमली चौक जमा मजीद चौक जिस के बाद आज दिनाक 10/8/2022 को सभी तजिए जमा मजीद चौक से जुलूस के रूप में निकले इस दौरान कही जगह छबील लगा कर शर्बत पिलाया गया साथ ही लोगों ने ताजीए के नीचे से निकल कर अपनी अपनी मानत मांगी ऐसा कहा जाता है की तजिए के नीचे निकलने से बीमारी एव रोग दूर होते है
साथ ही की गई मन्नत भी पूरी होती है जिस के बाद तजिए जमा मजीद चौक से चल कर रैदास मार्ग माली मोहल्ला कालेज रोड होते हुए कोर्ट के सामने पोहचे जहा तजिए के जुलूस का समापन किया गया। इस मौके पर जाकिर शाह मोहर्रम सदर मेहबूब मेव नायब सदर मोहर्रम अंसार मेव खजांची फारुक शाह रईस शाह अकबर मेव वसीम मेव बबलू मंसूरी इस दौरान घोसी मोहल्ला सदर द्वारा पत्रकार हैदर अली मंसूरी का पुप्ष माला पहना कर स्वागत किया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन की
और से तहसीलदार नारायण नंदेड़ा नायब तहसीलदार गिरीश शूर्यवंशी थाना प्रभारी भंवर सिंह गोरे एसाई भारत कटारे पुलिस जवान अनिल यादव इरफान खान देवेंद्र सिंह पवन एव नगर परिषद् बिजली विभाग के कही कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे सभी का मुस्लिम समाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया उपरोक्त जानकारी पत्रकार हैदर अली मंसूरी द्वारा दी गई।