जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द
राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद में मारपीट में बदल गया। एक पक्ष लोगों ने लाठी डंडे ईट पत्थर लात घूसों से पीट-पीट कर आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा में भर्ती कराया गया।
जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं मारपीट की इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दबंग की मारपीट देखी जा रही है।
हनुमानगंज गांव की प्रधान नरेंद्र चौधरी हो क्यों राबड़ी देवी के परिवार के बीच रास्ते का विवाद है सोमवार को विवाद उग्र रूप धारण कर लिया एवं दोनों पक्षों में तना तनी बढ़ गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझो जाकर मामला शांत कर दिया और वापस पुलिस लौट गई।
इसी बीच दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई एक पांच के लोगों ने महिलाओं और लड़कियों को ईंट पत्थर उठाकर जानलेवा हमला कर दिया ईद के प्रहार और भीषण मारपीट में आधा दर्शन लोग हमले के शिकार हो गए किसी का सर फटा
तो किसी का शरीर में चोट अन्य जगहों पर गंभीर छोटी इ इस दौरान गांव में सौर एवं लोग चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राबड़ी देवी गुड्डी देवी राधिका दीपक और रामप्रवेश को एंबुलेंस की सहायता से तुर्कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने इलाज किया जहां गंभीर रूप से घायल राधिका रावड़ी गुड्डी को डॉक्टर ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !