दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी “मैं हूं अभिमन्यु” आभियान अंतर्गत दतिया जिले के समस्त थाना/चौकियों में देवी प्रतिमाओं के पंडालों में जाकर एवं स्कूल, कॉलेजों, छात्रावासों, नुक्कड़, बस स्टेंड स्थानीय बाजारों आदि पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और नारी सुरक्षा कार्ड वितरित किए जा रहे है। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11.10.24 को थाना महिला थाना, थाना डीपार ने ग्राम मगरौल बस स्टैण्ड पर, थाना दुरसड़ा, थाना सिनावल ने सोनागिर बस स्टैंड पर मुसाफिरों एवं आमजन के बीच जाकर सुरक्षा का एहसास कराया एवं “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के उद्देश्यों एवं सायबर फ्रॉड एवं महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में दतिया जिले के विभिन्न थाना/चौकी अंतर्गत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारी सुरक्षा कार्ड वितरण कर पंपलेट, पोस्टर के माध्यम से लोगों को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जा रही है।