दतिया अपर कलेक्टर दतिया नीरज शर्मा ने आदेश जारी कर जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत
यात्रा 23/फरवरी/2025 से 26/फरवरी/2025 के लिए चयनित तीर्थ यात्रियों को इस संबध में अवगत कराएं कि मौसम के अनुसार वस्त्र व्यक्तिगत उपयोग हेतु सामग्री जैसे कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान, दवाईयां आदि सामान अपने साथ रखे तथा ओरीजनल आधार
कार्ड, वोटर कार्ड एवं कोबिड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति अनिवार्य रूप से रखें। इस संबध में यात्रियों को सूचित किया जावे कि बगैर आवश्यक दस्तावेजों के साथ यात्रा में अवरोध आ सकता है।
इन्हें भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job