जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार-मई 2024 को मंडल स्तरीय कायाकल्प टीम द्वारा सामुदायिक केन्द्र में सफाई का निरीक्षण हुआ। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में मंडल एवं जिला स्तरीय कायाकल्प टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला का निरीक्षण किया गया जिसमें टीम द्वारा प्रयोगशाला कक्ष की जांच एवं साफ सफाई रोस्टर चार्ट एवं जांच आदि का निरीक्षण किया गया तथा लैब कर्मियों को सुधारात्मक कार्य का निर्देश दिया गया।
दवा वितरण कक्ष में साफ सफाई एवं दवा के भंडारण,रोस्टर ,रखरखाव आदि का गहन निरीक्षण किया गया। वार्ड में दीवारों की साफ _सफाई, दवा की उपलब्धता आदि का निरीक्षण किया गया, वैक्सीनेशन कक्षा में निरीक्षण में साफ सफाई आदि पर आई ओ को फटकार दी गई, तथा काउंसलर शशि किरण मणि के कक्ष के निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त किया गया एवं प्रसव कक्ष की साफ सफाई को देखकर टीम द्वारा सराहना की गई।
प्रसव कक्ष छोटा होने के कारण अन्यत्र शिफ्ट करने की बात कही गई।निरीक्षण टीम में मंडल से आई हुई डॉक्टर हरिप्रित, मोहम्मद याकूब , डॉक्टर मैनुद्दीन अंसारी,जिले से आए हुए डॉक्टर रोहित, रितेश तिवारी आदि टीम द्वारा कायाकल्प में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डॉ रजनीश श्रीवास्तव ,डॉक्टर श्याम गुप्ता एवं डॉक्टर ए पी गुप्ता सहित, चीफ फार्मासिस्ट आर बी चौहान, चौधरी एवं दिनेश ठाकुर सहित वार्ड बॉय नवाज स्टॉप नर्स बसंती दयाल, पुनीता, सुजाता यादव एवं वार्ड आया नरगिस, शर्मिला आज उपस्थित रही। बीपीएम आलोक मिश्रा, बीसीपीएम विनय कुमार सिंह, ऑपरेटर प्रतिभा कुमारी uptsu से निरंजन तिवारी, यूनिसेफ से सौरभ श्रीवास्तव, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।