दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
घटना का संक्षिप्त विवरणफरियादी हरदयाल ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की आज दिनाक 04/01/25 के शाम करीब 07 बजे की बात है मेरे घर के बाहर चबूतरे पर मेरा लड़का रामकिशोर, मनोज, भतीजा चन्द्रप्रकाश
व मेरा नाती मनीष बैठे आग पर ताप रहे थे तभी गाव का जितेन्द दौहरे एक न्यू ईको गाडी बिना नम्बर को लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ लाया और मेरे चबूतरे पर गाडी चढा दी जिससे चबूतरे पर बैठे लडके रामकिशोर, मनोज, भतीजा चन्द्रप्रकाश के चोटे आयी जिन्हे एम्बूलेन्स के द्वारा सेवढा
अस्पताल ले जाना बताया जहां उनका उपचार चल रहा है, एवं नाती मनीष के ज्यादा गंभीर चोटे होने से प्राईवेट गाडी से सरकारी अस्पताल इन्दरगढ ले गये जहां
डाक्टर के द्वारा नाती मनीष की मृत्यु होना बताया। पुलिस कार्यवाही प्रकरण में घटना के पश्चात सूचना मिलने पर थाना प्रभारी थरेट अनफासुल हसन एवं पुलिस बल के साथ मौके
पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मोके से ही वाहन एवं आरोपी जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र पुत्र जगराम जाटव उम्र 31 साल निवासी ग्राम चीना को गिरफ्तार कर वाहन इको गाड़ी को जप्त कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है।