युवा संघर्ष समिति (CYSS) गठित करने क़ो लेकर रणनीति बनाई l
दिनांक 19/01/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश नरसिंहगढ़, आम आदमी पार्टी राजगढ़ के सभी नवीन पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला नरसिंहगढ़ में सीताराम चौधरी जिला अध्यक्ष (व्यापारी संघ) की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया, उक्त
स्वागत समारोह में, दिल्ली में होने वाले चुनाव प्रचार में सहभागिता और CYSS गठित करने क़ो लेकर रणनीति बनाई गई।इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी (रिटार्ड फ़ौजी) द्वारा नवीन पदाधिकारीगण को बधाई दी व दिल्ली में होने जा रहे चुनावी घमासान में जिले से बड़ी संख्या में
कार्यकर्ताओं की सहभागिता के लिए आवाह्न किया।वही प्रदेश संयुक्त सचिव प्रवीण सक्सेना एडवोकेट ने नवीन पदाधिकारीगण को दायित्व के प्रति समर्पण भाव एवं धैर्य पूर्वक काम करने का मंत्र देते हुए उनके दायित्व के अच्छे से निर्वहन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।यूथ विंग जिलाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी पदाधिकारीगण को
सर्वप्रथम नगरी निकायों पर फोकस करना होगा, नगर परिषद/ नगर पंचायतों में पूरी ताकत से लड़ाई के लिए अभी से तैयारी करनी होगी।वहीं शिक्षा विंग जिलाध्यक्ष पंकज कौशिक ने नवीन पदाधिकारियों को पार्टी कार्यक्रम को जमाने, बढ़ाने के लिये स्वयं पर भी काम करने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि पार्टी
पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं को स्वयं भी विचारों से मजबूत होना होगा। वहीं झुग्गी झोपड़ी विंग के जिला अध्यक्ष शेख जमील अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी में आमजन को जोड़ने के लिए, हमें हमारे नेता अरविंद केजरीवाल की तरह स्थानीय स्तर पर आमजन के मुद्दों के लिए सड़क पर काम करना होगा।पार्टी महिला विंग
की जिला उपाध्यक्ष गीतांजलि मेवाड ने इस अवसर पर पदाधिकारीयों को आवाह्न किया कि वह जब भी बैठक में, कार्यक्रम में आए तो अपने परिवार की महिला शक्ति को अवश्य साथ लाए।अन्य वक्ताओं में जिला सचिव देवी सिंह यादव, जिला प्रवक्ता डॉ शैलेंद्र निगम, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौहान, विधानसभा प्रभारी दिलीप सिंह
कुशवाहा, व्यापारी विंग के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष रियासत खान, जिला संयुक्त सचिव प्रदीप सिंह एवं विनोद योगी द्वारा भी अपनी बात रखी।अंत में आभार प्रदर्शन स्थानीय पार्षद भाई अतीक अहमद द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्यत: दीपक मेवाड़े जिला
उपाध्यक्ष व्यापारी संघ, रोशन अली, पिछड़ा वर्ग विंग जिला अध्यक्ष रमेश पुष्पद, मुस्ताक भाई, रामनारायण मंडलोई (जिला अध्यक्ष मजदूर संघ), मनोज मालवीय, रामस्वरूप वर्मा, आसिफ अहमद जिला सोसल मिडिया प्रभारी, सचिन यादव, दीपक मालवीय, राजेश मालवीय आदि सेकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे l
इन्हें भी जाने – 26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India