जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में 23 अक्टूबर को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर डॉ0 के0 एस0 प्रताप कुमार व पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री आनन्द कुलकर्णी की अध्यक्षता में जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली, छठपूजा आदि के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा सहित अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।
गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक सद्भाव भाईचारा के वातावरण में मनाये जाने हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया गया।
जनपद के अंतर्गत गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, शांति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए।
इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे माननीय न्यायालय, शासन व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने,
अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाते हुए प्रभावी कार्रवाई करने, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, गैंगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहीयां पूर्ण करते हुए।
शीघ्र विवेचना निस्तारण किये जाने, शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को नियमित रुप से अपने बीट में जाने, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करके उच्चाधिकारी को अवगत कराने, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनें और समाधान करे।