कबीर मिशन सामाचार/पिपलिया मंडी,
राहुल मेहर,
पिपलिया मंडी। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव लुनाहेडा में पूर्व सरपंच श्रीमती कैलाशी बाई सिंनम एवं सचिव दशरथ मालवीय पहेड़ा के द्वारा लाखों रुपए की लागत से मरम्मत किया गया तालाब पहली बरसात में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और तालाब का सभी पानी बह निकला है।भ्रष्टाचार में माहिर सचिव दशरथ मालवीय के द्वारा लगातार भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितता एवं विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हुए।
झारड़ा पंचायत के मतदाता से समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के नाम से एक हजार प्रति व्यक्ति के नाम से लिए गए।लुनाहेडा पंचायत में किये गये भ्रष्टाचार का प्रकरण सचिव दशरथ मालवीय पहेड़ा पर दर्ज हैं।लगातार भ्रष्टाचार करने के कारण सुर्खियों में रहने वाले भ्रष्ट मंत्री दशरथ मालवीय पहेड़ा एक पंचायत में लम्बे समय तक काम नहीं कर सकता है।वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में सचिव दशरथ मालवीय पहेड़ा के द्वारा भारी संख्या में भ्रष्टाचार किया गया है। लगातार जनता को मुलभुत सुविधा के नाम से जनता को परेशान किया जाता है।
पिछले साल लाखों रुपए की लागत से बनायें गये। लुनाहेडा पंचायत के तालाब के आज दिनांक 8 जुलाई को फुट जाने पर गांववासियों में पुर्व सरपंच व सचिव दशरथ मालवीय पहेड़ा के खिलाफ भयंकर आक्रोश है।गांववासी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी मल्हारगढ़ से मुलाकात कर भ्रष्ट मंत्री दशरथ मालवीय पहेड़ा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।