दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया जिला दतिया के इंदरगढ़, डीपार, धीरपुरा थाने पर आगामी त्यौहारों को लेकर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और आमजनों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। थाना प्रभारी इंदरगढ़, डीपार, धीरपुरा के द्वारा अपने–अपने थाने पर बैठक की गई।
बैठक में दोनों प्रमुख समुदाय सम्मिलित हुए। मुस्लिम समुदाय का आगामी त्यौहार मोहर्रम में जुलूस और अखाड़े कौन-कौन से मार्ग से निकाले जाए, जिससे आम जन और यातायात बाधित न हो।इस पर सभी उपस्थित नागरिकों से राय ली गई। थानो पर उपस्थित दोनों समुदाय को शांति सद्भावना से उक्त जुलूस अखाड़ों को निकालने की अपील की।