कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट। सीहोर। शहर से लगातार दूसरी बार क्षेत्र में अच्छी बारिश और जनकल्याण की मंगल कामना और खुशहाली को लेकर महाकाल सेवा संकल्प पदयात्रा का श्रीगणेश शहर के प्रसिद्ध प्राचीन गणेश मंदिर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती, कथा वाचक पंडित मोहित राम पाठक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आरती उतारकर और तिलक कर रवाना किया।लगातार दूसरी साल पदयात्रा का आयोजन युवा समाजसेवी आशीष गेहलोत, करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर सहित अन्य के द्वारा किया जाता है। रविवार को आयोजित होने वाली पदयात्रा शहर से करीब 15 किलोमीटर के पश्चात जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। इसके पश्चात उज्जैन के लिए रवाना होगी। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में पदयात्रा समिति का स्वागत किया जाएगा।
पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का शहर सहित आस-पास के पचास स्थानों पर स्वागत किया गया। रविवार को सावन पावन अवसर पर निकाली गई पदयात्रा पहले दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंची, जहां पर भगवान शंकर का विशेष अभिषेक किया गया। इस दौरान पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को रवाना करने पहुंचे पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि सावन चल रहा है, ऐसे में यह श्रद्धालु करीब 160 किलोमीटर की यात्रा जिले की समृद्धि और खुशहाली के लिए कर रहे है, उन्होंने मंगल कामना करते हुए पदयात्रियों को रवाना किया। श्रद्धालुओं का स्वागत करने के दौरान हरगोविन्द दरबार, श्याम मेहता, देवेन्द्र आर्य, सुरेश साबू, कल्लू शर्मा, हेमंत दरबार, कार्तिक सोनी, यश अग्रवाल, विशाल परदेशी, चंपालाल यादव, आशीष गुप्ता, एआर शेखमुंशी, निशांत वर्मा, तुलसी राठौर, आदि ने स्वागत किया। इसके अलावा मठ मंदिर में महंत हरिराम दास, पंचमुखी हनुमान मंदिर में महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित के अलावा संत उद्वावदास महाराज का आशीर्वाद लिया।
यात्रा शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर से दोपहर में आरंभ हुई शुगर फैक्ट्री माता मंदिर, त्यागी बाबा आश्रम, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कालका मंदिर पान चौराहा, छावनी स्थित सब्जी मंडी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर नदी चौराहा, कुबेरेश्वर महादेव मंदिर, जताखेड़ा, अमलाहा और कोठरी के पश्चात देवास में माता तुलजा भवानी के दर्शन आदि होते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचेगी, यात्रा में बड़ी संख्या में शहर सहित आस-पास के शिव भक्त शामिल थे।रविवार को जिला संस्कार मंच के संयोजक जितेन्द्र तिवारी और मनोज दीक्षित मामा ने पदयात्रा से पहले रूद्राभिषेक पूजा के साथ शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर से यात्रा आरंभ हुई। यह यात्रा करीब सात दिनों तक सीवन नदी, पार्वती सहित रास्ते में आने वाली सभी नदी के जल से भगवान महाकाल के अभिषेक के साथ उज्जैन में संपन्न होगी।
पदयात्रा का आयोजन युवा समाजसेवी आशीष गेहलोत, करणी सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर सहित अन्य के द्वारा की गई। सात दिवसीय पदयात्रा का उद्देश्य जनकल्याण की भावना, क्षेत्र में समृद्धि, खुशहाली रहे और अच्छी बारिश के अलावा नवीन फसल की अच्छी कामना को लेकर की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री गेहलोत ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर और प्रसिद्ध गणेश मंदिर देश के श्रद्धालुओं में प्रसिद्ध है, इसलिए इन मंदिरों से पदयात्रा का श्रीगणेश किया गया है। विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ यात्रा करीब 160 किलोमीटर पदयात्रा करेगी। यात्रा में आधा दर्जन से अधिक हरीश आर्य, नितिन, अनुराग, अमृत लाल आदि श्रद्धालु शामिल थे।