दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ थाना पुलिस व्दारा बलात्कार के 2 आरोपियों को इंदरगढ पुलिस द्वारा 72 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 24/06/24 को पीडिता द्वारा आरोपी दिलीप माहौर, गुड्डू माहौर के विरुद्ध थाना इंदरगढ में अपराध क्रमांक 268/24 धारा 366, 376, 34 भादवि का कायम कराया था, उक्त अपराध की विवेचना के दौरान उक्त आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु उनके घर एवं रिश्तेदारियों में दबिश दी गई। बाद दिनांक 27/06/24 को आरोपी दिलीप माहौर पुत्र सुदर्शन माहौर उम्र 24 साल नि. ग्राम कुरथर थाना आलमपुर जिला भिण्ड एवं आरोपी गुड्डू उर्फ रामसिया माहौर पुत्र इशुरी माहौर उम्र 45 साल नि. गुहीसर थाना मौ जिला भिण्ड को गिरफ्तार किया गया।