दतिया की बेटी ज्योति परिहार थे भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान।।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया एशिया कप की चैंपियन बनी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम।
उल्लेखनीय है कि झांसी निवासी पूर्व ओलंपियन तुषार खांडेकर को मुख्य प्रशिक्षक है जिनके पास दतिया की बेटी ज्योति सिंह परिहार राज्य महिला हॉकी अकादमी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं
को कप्तानी की जिम्मेदारी हॉकी इंडिया द्वारा सौंपी गई थी।फाइनल मैच के चारों क्वार्टर में हॉकी का रोमांच देखने को मिला, दर्शक भी मस्कट में हाथ।
थाम कर इस रोमांचक मुकाबले के गवाह बने। भारतीय लड़कियों ने चीन पर पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से जीत हासिल कर बैक टू बैक दूसरी मर्तवा इस खिताब को अपने नाम किया।
भारत की गोलकीपर निधि चीनी खिलाड़ियों के आगे दीवार बन कर खडी रही। मैच के निर्धारित समय पूरा होने के बाद हूटर बजने तक चीन और भारत की टीम 1-1 के स्कोर के साथ बराबरी पर थी।
दूसरे क्वार्टर के 30 वें मिनट में चीन की कप्तान जिनझुआंग ने बढ़त दिलाई। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत की सिवाच कनिका ने 41वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 बराबर कर दिया था। भारतीय महिला टीम की एशिया चौंपियन
बनने पर दतिया के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड गई इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा और खेल समन्वयक संजय रावत ने ज्योति सिंह और उनके पिता जी धीरज सिंह परिहार को विशेष सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर लेखाकार मोतीलाल कुशवाहा खेल प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी, कुंवरराज जितेंद्र शर्मा, राजेश जलावड़ा, युवा समन्वयक संजय रावत, सोनम सिंह राजपूत, मानवेंद्र यादव, संजय तिवारी, अनवर अली आदि लोगों ने एशिया चौंपियन बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details