घोड़ी दाना के माध्यम से आरोपी खेल रहे थे जुआ ।
आरोपियों के कब्जे से 4 घोड़ी दाना , 1,05,020/– रुपए नगद बरामद ।
कबीर मिशन समाचार इंदौर।
इंदौर।आरोपियों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में इंदौर रेलवे स्टेशन के सामने बाली गली में भीड़ भाड़ वाले इलाके में घोड़ी दाना से जुआ संचालित किया जा रह क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा थी है इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने कुछ लोग द्वारा घोड़ी दाना का बहुत बड़े स्तर का जुआ संचालित किया जा रहा है।मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना कोतवाली के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त स्थान पर झुंड लगाकर घोड़ी दाना से हार जीत का जुआ खेल रहे है जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ पर अपना नाम (1).दीपक पिता गोपाल ठाकुर निवासी कुलकर्णी का भट्टा इंदौर (2). रईस चौहान पिता इब्राहिम चौहान निवासी मल्हार पल्टन इंदौर (3).ग्यारसीलाल उर्फ गुड़ी अंकल पिता नारायण सिंह निवासी डमरू उस्ताद चौराहा इंदौर (4).मुज्जफर पिता सुभान खान निवासी माणिक बाग विजय पेलेश इंदौर (5). शशिकांत पिता व्रदावन दुबे निवासी परदेसी पुरा (6). सुरेश पिता कैलाश तेली निवासी मल्हार गंज इंदौर (7).राधेश्याम उर्फ बोना बॉस पिता रामगोपाल निवासी गोमा की फेल इंदौर (8). राजकुमार पिता किसोरीलाल गेहलोद निवासी फोनेक्स टाउनशिप इंदौर (9). अब्दुल गफ्फार पिता अब्दुल सत्तार निवासी इकबाल कॉलोनी स्मृति टॉकीज के पास इंदौर (10). संदीप पिता भगवान सिंह कौशल मल्हारगंज पुलिस लाइन इंदौर (11). प्रदीप पिता विजय सिंह जागरिया निवासी शील नाथ कैंप कुलकर्णी भट्टा इंदौर (12). कन्हैया पिता पीरलाल एमटीएच केंटीन इंदौर (13).दिनेश पिता नारायण प्रसाद दुबे निवासी परदेशीपुरा इंदौर (14). नितेश उर्फ लक्की पिता मुकेश जायशवाल निवासी आदर्श विजासन नगर इंदौर का होना बताया।आरोपीयो के कब्जे से 4 घोड़ी दाना एवं 1,05,020/– रुपए जप्त कर, थाना कोतवाली द्वारा अपराध क्रमांक धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।