इंदौर। बलाई समाज महासंघ 8 अक्टूबर को राठौर धर्मशाला पंचकुइया पर सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया है। समाजजनों की मौजूदगी में अतिथि भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय रहे हैं। माना जाता है कि बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, कैलास विजयवर्गीय के करीबी व्यक्ति हैं। साथ ही राजनीतिक सहयोगी भी है। भाजपा नेता और दलित नेता दोनों तस्वीरें एक साथ मनोज परमार की दिखाई देती है। दलितों के मुद्दे भी उठाते हैं और सभी समाज के लिए काम करते हैं। दलित नेता की रूप अखबारों की सुर्खियां में रहते हैं। बलाई समाज का ज्यादातर हिस्सा अन्य राजनैतिक पार्टी में जुड़ा है और वे बलाई समाज को भाजपा में प्रतिनिधित्व मिले इसकी कोशिश कर रहे है।
इंदौर क्षेत्र क्र. 1 के बलाई समाज को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए अभा बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार आगे आए हैं। आज 8 अक्टूबर को समाजिक सम्मेलन किया है। जिसमें प्रतिभा समाज समारोह व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए। श्री परमार ने बताया कि अभा बलाई महासभा का यह विशाल सम्मेलन 8 अक्टूबर को अंतिम चौराहा स्थित राठौर धर्मशाला में संपन्न हुआ है।
जिसमें 100 से अधिक सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया। इनमें छात्र-छात्राओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। अच्छे अंक लाने वाले और विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा, सेवानिवृत्त अधिकारी, फौजी, सामाजिक कार्यकर्ता, उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजबंधु शामिल हैं। कार्यक्रम में आशीर्वचन देने के लिए सामाजिक समरसता के पुरोधा संत श्री श्री 1008 बालकदास महाराज, महंत डॉ. मोहंतीदास साहेब (कबीरपंथी मथुराखेड़ी), महंत सीताराम मकवाना (महेश्वर) एवं मनोहर साहेब महाराज मौजूद रहें। आध्यात्मिक गुरु नितिन मतकर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। परमार ने बताया कि पूरा कार्यक्रम भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के लिए ही है। इंदौर क्षेत्र क्र. 1 में बलाई समाज के लोगों की संख्या करीब 22 हजार है।