जिला एवं युवा कल्याण एवं नेहरू युवा केन्द्र इन्दौर के संयुक्त प्रयोजन में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इन्दौर जिले के सभी विकास खण्डों में कार्यरत युवा मण्डल/स्वयंसेवको द्धारा 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत रन फार युनिटी अर्थात एकता के लिए दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला खेल अधिकारी एवं उपनिदेषक नेहरू युवा केन्द्र इन्दौर ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनसामान्य विषेशकर युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक जिले में 120 से अधिक रन फार युनिटी के आयोजन किये जायेगें।
जिला खेल अधिकारी रीना चौहान एवं उपनिदेषक नेहरू युवा केन्द्र तारा पारगी द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन 25 अक्टूबर से किया जा रहा हैं। इसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन व्यक्तित्व अवधान एवं संदेशों को केन्द्र में रखते हुए रांगोली, पेटिंग, नारे, भाषण, परिचर्चा, परिसंवाद, निबंध सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता सहित अनेक जागरूकता व एकता का संचार करने वाली गतिविधियॉ आयोजित की जा रही हैं ।
साथ ही 31 अक्टूबर को जिले के सभी विकास खण्डों में रन फार युनिटी दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जायेगा। यह एकता दौड़ डीआरपी लाईन से प्रारंभ होकर चिकमंगलुर चौराहा, नगर निगम, एम.जी.रोड, वीर सावरकर मार्केट होते हुए अहिल्या प्रतिमा पर समाप्त होगी। जहॉ अतिथियों द्धारा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई जायेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे जिला स्तर पर आयोजित होने वाली रन फार युनिटी में शामिल होकर सहभागिता प्रदान करें, ताकि एकता का सन्देश सभी तक पहुंच सके।