इंदौरियों को अब दूध के लिए जेब और ज्यादा ढिली करना होगी… आज से दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है… इंदौर दूध विक्रेता संघ और मध्यप्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने मिलकर यह निर्णय लिया…
दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला के अनुसार, गर्मी के मौसम में चारे और पशु आहार की बढ़ती कीमततों के मद्देनजर बढ़ोतरी का निर्णय लेना पड़ा… अब खुले दूध की कीमत 62 रुपए प्रति लीटर होगी, तो बंदी वाले दूध के लिए 60 रुपए प्रति लीटर का भुगतान करना होगा… वहीं बंदी के दूध पर अतिरिक्त सेवा शुल्क भी अलग से देना होगा…
संघ ने यह बढ़ोतरी किसान हित में बताई है… मालूम हो कि इंदौर में दूध के दामों में सालभर में दो बार घट-बढ़ की जाती है… यह भी बता दें कि मार्च-2024 में ही दूध के दामों में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी और सितम्बर में 2 रुपए प्रति लीटर पर घटा दिए थे, लेकिन अब गर्मी को देखते हुए दो रुपए फिर बढ़ा दिए गए..!