मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रविन्द्र नगर माह के तीसरे बुधवार को आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित फरवरी-2025 माह के किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद के
सभी कृषकों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद के सभी किसान, चाहे वह किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे हों अथवा नहीं, की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। फार्मर रजिस्ट्री किसानों की पुरानी नीली किताब ही है, जिसमें उनके प्रत्येक गाटे का विवरण दर्ज होना है।
इसके लिए सभी किसान भाई अपनी ग्राम पंचायत में स्थित सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने आधार एवं खतौनी के अभिलेखों के साथ फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री तैयार न करने पर किसानों को किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ सकता है।
फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को बार-बार ई केवाईसी करने अथवा अपने भू अभिलेख प्रस्तुत करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। भविष्य में किसानों के लिए भूमि के हस्तांतरण एवं वरासत दर्ज करने में भी यह सुविधाजनक रहेगी।
इसके उपरांत पिछले किसान दिवस में प्राप्त प्रकरणों की निस्तारण आख्या जिला कृषि अधिकारी द्वारा पटल के सामने रखी गई। कृषक महेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री न होने की समस्या से समाधान हेतु अनुरोध किया गया। कृषक आनन्द तिवारी द्वारा तहसीलों के अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटि के कारण नाम में मात्रा गलत होने से किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही
समस्या से पटल को अवगत कराया गया, जिस पर आवश्यक जानकारी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। इसी क्रम में नव निर्माणाधीन जिला कारागार के नजदीक नाले के बंद होने की आशंका कृषक बंधुओं द्वारा जताई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाला को यथावत रहने की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने ड्रेनों/नहरों की सफाई संबंधी शिकायत पर अधि0 अभि0 सिंचाई खंड को निर्देशित किया कि विगत बरसात में जहां जहां समस्याएं थी उस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं तथा कार्य कराए जाने के पूर्व एवं बाद के कार्यों संबंधित फोटोग्राफ्स एवं ग्राम प्रधान से प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी डा० मेनका, अपर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, सहायक अभि० नलकूप, अ०अभि० विद्युत, कसया-पडरौना, क्षेत्राधिकारी वन विभाग, जिला प्रबन्धक फसल बीमा, सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड द्वितीय समेत अन्य विभागीय अधिकारीगण लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – UPSC CMS New Recruitment 2025:ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
इन्हें भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job