सीहोर-थाना शाहगंज अंतर्गत ग्राम सियागहन राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण की जा रही
निर्माणाधीन पुलिया जो कि सियागहन और मंगरोल गाँव को जोड़ती है, उसकी रीटेनिंग वॉल बनाते समय पहले से बनी रोड की रीटेनिंग वॉल के
स्लैब गिरने से 4 व्यक्तीयों के स्लैब के नीचे दबने की सूचना प्राप्त हुई थी।
01 व्यक्ति को बचा लिया गया व 03 व्यक्तीयों की स्लैब मे दबने से म्रत्यु हों गई ।मृतकों को PM हेतु रवाना किया गया है एवं प्रकरण मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।