प्रेरणीय श्रद्धा सभा सम्पन्न।
कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।
खरगोन। ग्राम नंदगांव रोड़ खरगोन मे प्रेरणादायक पगड़ी रस्म सम्पन्न हुई. सर्वप्रथम दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये आदरणीय वरिष्ठ समाज सेवी स्व. बाबूलाल सागोरे दादा के देवलोक गमन पर परिजनो ने मेहमानों को डा.अम्बेडकर जी के छाया चित्र सादर भेट किये। सम्बोधन मे बलाई समाज पारिवारिक परामर्श केन्द्र के पू.सं. व सामाजिक पटेल अध्यक्ष महेश सिटोले ने कहा हमे सादगी से मृत्यु भोज आयोजित करना चाहिए। ग्यारह दिन के स्थान पर 5 या 6 दिन मे ही मृत्यु भोज सम्पन्न करे। व परम्परागत थोपी गयी कुरीतियां बंद की जाये, वरिष्ठ सचिव जगदीश खांडे ने कहा पेरावणी प्रथा बंद करना व लहान बर्तन भेट के बजाय बाबा साहब के छायाचित्र भेट करे व समाज मे शिक्षा संगठन व संघर्ष से उत्थान करे. व कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल प्रसाद ने भी कहा हमे प्रेरणादायक कार्य करके समाज के दिग्दर्शक बनना चाहिए, व मृत्यु भोज मे मीठा भोजन नही बनाये पेरावणी से कपड़े बर्तनों का व्यापार नही करे व आर्थिक विकास करके ऐतिहासिक मिसाल कायम करे। समाज मे रचनात्मक कार्य करने से ही समाज का उद्धार होगा. शोकसभा श्रद्धा सभा व सामाजिक संदेश का संचालन- पुष्पेन्द्र रावल ने किया. आदि समाजगण पधारे व समाज सुधार पर अमूल्य विचार प्रस्तुत किये. अम्बेडकर संघ के तह.अध्यक्ष विजय सागोरे ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।