दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया के बड़ोंनकला ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र के बिकने जा रहे गेहूं के मामले पर महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए है। बता दें कि बीते दिन दतिया के बडोंनकला ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र का गेहूं लोडिंग वाहन से बिकने की के लिए जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के साथ सामने आया।
जिसमें ग्रामीण द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र का गेहूं कालेबाजारी के लिए डबरा के लिए जा रहा था। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध कर वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जिसके बाद जिला महिला बाल बिकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने वीडियो को संज्ञान में लिया है ओर एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए है। टीम को मौके पर पहुंच कर बस्तु स्थिति की जांच करेगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।