कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
17 अप्रैल, 2022,
मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कुपोषण बीमारी नहीं सामाजिक समस्या है। इसे समाप्त करने के लिए जनजागरूकता अभियान चले। अभियान सभीजनों की सहभागिता हो और यह जनान्दोलन बने। मनरेगा के कार्यो में जहां धात्री माताएं कार्य कर रही हों, वहां उसके बच्चों की पर्याप्त देखभाल हो सके, मां अपने बच्चे को स्तनपान करा सके और समय पर भोजन दें सके, के लिए समुचित वातावरण होना आवष्यक है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों एवं आंकाक्षी जिला राजगढ़ के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिले में कुपोषण की समाप्ति के लिए सर्वे कराने, रणनीति और कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में विकास और शतप्रतिशत उपलब्धि करने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर भी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की मॉनिटरिंग हो।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत निर्मित होने वाले तालाबों के निर्माण और जिर्णोधार के अच्छे कार्य हो ताकि निर्मित कार्यो को तीन पीढि़यों तक लोग याद रखे। इस उद्देश्य से उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में अनियमितताएं नहीं हो, के लिए कार्य प्रारंभ होने के पहले और कार्य पूर्ण होने के बाद की स्थिति की वीडियोग्राफी हो, निर्माण कार्य से संबंधित निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगे तथा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत निर्मित तालाबों के समीप प्रतिवर्ष 15 अगस्त को ध्वजारोहण भी हो।
उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से लोगों के जीवन में परिवर्तन दिखे। कार्य तीव्र गति से किए जाएं तथा सफलता का प्रतिशत और बढ़े। उन्होंने इस हेतु सभीजनों को मिलकर नई ऊर्जा के साथ-साथ कार्य करने की बात कहीं। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले मे विकासीय गतिविधियों एवं उपलब्धियों सहित आकांक्षी जिला राजगढ़ के मद्देनजर जिले में किए जा रहे नवाचार और नीति आयोग के निर्धारित बिन्दुओं में प्रगति के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं परिणामों की जानकारी दी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने जिले में विभिन्न अपराधियों, माफियाओं एवं आसमाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्रवाईयों एवं रोकथाम के उपाय तथा सामाजिक सारोकर एवं जनकल्याण के तहत किए गए कार्यो की जानकारियां दी गई। इस अवसर पर राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सासंद श्री रोडमल नागर, सारंगपुर विधायक श्री कुंवर कोठार, श्रीमति कविता पाटीदार, श्री दिलबर यादव, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।