कलेक्टर ने प्रसाद योजना के अंतर्गत शहर में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रसाद योजना अंतर्गत पर्यटन अद्योसंरचनाऔ एवं जन सुविधाओं के विकासकार्यो का औचक निरीक्षक किया।
निरीक्षण के दौरान सीतासागर के आसपास के क्षेत्र का प्रसाद योजना के अंतर्गत होने वाले ब्यूटीफिकेशन के अंतर्गत जिसमें रैन बसैरा से पीताम्बरा माई के उत्तर द्वार का अतिक्रमण हटाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर माकिन ने कहा कि प्रसाद योजनान्तर्गत पीताम्बरा पीठ के आसपास के क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जिद किया जायेगा।
योजना के तहत् 25, 28 करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य किये जाने है। जिसमें सीतासागर को सौन्दर्यीक्रण, प्रतीक्षालय, बुंदेली रसोई समेत, थीम पार्क, व्याख्यान केन्द्र, मंदिर मार्ग पर श्रृद्धालुओं के लिए प्रतीक्षा स्थल के साथ जन सुविधा एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने अधिकारियों को रेन बसैरा से लेकर झांसी बाईपास तक अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई, नगर पालिका इंजीनियर देवेन्द्र कॉल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।