एक स्कॉर्पियो वाहन से तस्करी कर बिहार मे बेचने हेतु ले जाते हुए 336 पैक फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार हुए
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.11.2024 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो वाहन सं0 BR01PC0006 से तस्करी कर बिहार मे बेचने हेतु ले जायी जा रही 336 पैक फ्रूटी आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 355/2024 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये लोग विभिन्न शराब की दुकानों से शराब खरीद कर इकट्ठा करके वाहनों के माध्यम से बिहार में ले जाकर शराब को उंचे दामों में बेच देते हैं।
मु0अ0सं0 355/2024 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम
- गिरफ्तार अभियुक्त–1. लालू कुमार पुत्र स्व0 सतहु राय साकिन चिन्तावनपुर थाना बलेसर जनपद वैशाली, बिहार
- पवन कुमार पुत्र सकल राम साकिन मुहम्मदपुर सकरा थाना विभूतिनगर जनपद समस्तीपुर बिहार *बरामदगी का विवरण–
बिहार में ले जाकर शराब को उंचे दामों में बेच देते हैं।
1- 336 पैक फ्रूटी आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब व्हीस्की (प्रत्येक 180ml कुल 60.480 लीटर) (कीमत लगभग 35 हजार रुपये)2- एक स्कार्पियो वाहन संख्या BR01PC0006 (कीमत लगभग 12 लाख रुपये)
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम-*1- प्र0नि0 श्री अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर 2- व0उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी थाना तमकुहीराज
जनपद कुशीनगर 3- उ0नि0 राजकपूर चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर4- उ0नि0प्रशि0 अरसलान अहमद थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर 5- कां0 मोहित उपाध्याय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर6- कां0 राकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !