जावर से कजलास के बीच मौत को आमंत्रित करते सड़क पर बने गड्ढे, pwd विभाग की कब खुलेगी नींद ।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
जावर।हमारे देश में आए दिन खराब सड़कों के कारण कई हादसे होते रहते हैं. सिहोर जिले की जावर तहसील के जावर से कजलास की मुख्य सड़क भी इन दिनों विभागीय लापरवाही का दंश झेल रहा है.इसके अलावा इन सड़कों पर जहां तहां गड्ढों की भरमार है.
सड़क पर बने गड्ढे
खराब सड़क और उस पर बने गड्ढे अक्सर हादसे को आमंत्रित करते रहते हैं।आए दिन कई ऐसी खबरें देखने को मिलती है जिसमें सड़क पर बने गड्ढों की वजह से लोगों की जान चली जाती है. जावर से कजलास के बीच बनी मुख्य सड़क पर ग्राम बामुलिया रायमल सड़क पर स्थित ऐसे ही जानलेवा गड्ढे़ हो चुके हैं. स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार इसी सड़क से उच्च पदाधिकारियों की आवाजाही होती रहती है. इसके बावजूद भी पदाधिकारियों की नजर इस इस सड़क की दयनिय स्थिति पर नहीं पड़ती और वे इससे अनजान बने हुए हैं. मरम्मती की दिशा में अब तक कोई पहल नही किए जा रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के उच्च पदाधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हो।
मालवाहक वाहनों का लगा रहता है
हैं. इस सड़क मार्ग पर से प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहनों का परिचालन होता है. ऐसी स्थिति में सड़क का क्षतिग्रस्त होना बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है।