lखबर पचोर, जिला राजगढ़ से दिनांक
03/01/2025नये साल के उपलक्ष्य में राजा मनोहर भील की नगरी मनोहर थाना में घूमने गये आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजगढ़ देवेंद्र सिंह भिलाला ने वहां पर BAP पार्टी के तहसील प्रभारी रंजीत भील से मुलाक़ात की उनके साथ भील समाज एकलव्य छात्रावास का निरिक्षण भी किया उनके साथ आशीष चौहान सहायक राजस्व
निरीक्षक माकडोन जिला उज्जैन एवं रमेश जी शिक्षक ऊमरथाना भी उपस्थित रहे l रणजीत भील ने बताया की मनोहर थाना में किसी समय पर भील राजा मनोहर का राज चलता था आज भी उनकी विरासत और किले यथावत स्थिति में देख सकते हैं l हमारे राजस्थान में कई नगर और शहर आदिवासी भील राजाओं के नाम से आज भी काफ़ी फेमस है जैसे की कोटा शहर,
कौटिल्य भील राजा के नाम से स्थित है कीलों और राज्य भील समाज के नाम से आज भी स्थित है l मनोहर राजा के नाम से आज भी कई ऐकड़ भूमि कीले बने हुई हैं जो की कॉफी आकर्षक लगते हैं हर साल कई राज्यों से यहाँ पर सेलानी घूमने फिरने आते हैं और भील समाज के राजाओं का इतिहास जानने की कोशिश करते हैं l
प्रभारी रणजीत भील ने कहां की हम बहुत जल्द मनोहर थाना में एक बहुत बड़ी मीटिंग रखना चाहते हैं जिससे की भील समाज में एकता स्थापित कर सके l जिला अध्यक्ष ने उक्त मीटिंग में आने का आश्वासन भी दिया और कहा की अपका राजस्थान शहर काफ़ी रंगीला शहर है l