मालनपुर/ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज द्वारा क्षेत्र में मालनपुर ,हरीराम का पुरा मैं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को तंबाकू एवं नशीली चीजों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि नशीली चीजों से इंसान कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार होकर मौत के मुंह में चला जाता है नसे से कई परिवार उजड़ चुके हैं l
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि नशे से घर में गृह क्लेश की स्थिति निर्मित होती है और बच्चों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है आप अपने परिवार की सलामती के लिए नशीली चीजों का सेवन बंद करें कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शपथ ली कि हम कभी भी भविष्य में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशीली चीजों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगेl कार्यक्रम कंपनी के डीजीएम एन एम क्यू समसी के निर्देशन एवं कंपनी के सीएसआर अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित कराए गए।
इस अवसर पर शिवलाल ,आसाराम, आनंद इत्यादि कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
जमना ऑटो कर रही सराहनीय कार्य: विष्णु दत्त शर्मा।
मालनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु दत्त शर्मा ने कंपनी द्वारा चलाए जा रहे विश्व तंबाकू निषेध कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कंपनी लंबे समय से क्षेत्र में स्वच्छता, कुपोषण, बालक ,बालिकाओं की शिक्षा के साथ-साथ नशे के खिलाफ अभियान भी चला रही है वह काबिले तारीफ है उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को बताया कि कंपनी द्वारा कराए जा रहे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आप सीख ले और नशीली चीजों से दूर रहें उन्होंने कहा नशा नाश की जड़ है।
साथ ही साथ उन्होंने बच्चों से भी कहा कि आप सभी लोग अच्छे बच्चे हैं आप सभी पढ़कर अपने परिवार गांव और देश का नाम रोशन करें और आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें ऐसी भीषण गर्मी में घर से बाहर ना निकले और अपने घरवालों को परेशान ना करें उनकी बात माने और संस्कारी बने और जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज द्वारा फुलवारी कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे कोचिंग क्लासेस मैं जाकर फ्री शिक्षा ग्रहण करें।