कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर मांगीलाल भिलाला संवाददाता
शाजापुर – भाजपा मिशन 2024 के तहत प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। आशीर्वाद यात्रा 14 सितंबर को दोपहर 4 बजे शाजापुर जिले में प्रवेश करेगी। जन आशीर्वाद यात्रा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में सारंगपुर से जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा जिले में दो दिन तक रहेगी।15 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा जिले के कालापीपल से आष्टा में प्रवेश करेंगी। 14 को शाम को शहर में रोड शो और जनसभा होगी, जिसमें सिंधिया के अलावा नरेन्द्र सिंह तोमर के शामिल होने की भी संभावना है।
15 को कालापीपल में सीएम शिवराज जनसभा में भाग लेंगे, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। जन आशीर्वाद यात्रा का रूटजिला भाजपा मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया जन आशीर्वाद यात्रा 14 सितंबर को दोपहर 4 बजे सारंगपुर विधानसभा से शाजापुर विधानसभा में प्रवेश करेगी। दोपहर 4.10 बजे से यात्रा सादनखेडी, मंडोदा जोड़, सास्ताखेडी, जसवाडा, जमलाय होते हुए मोहन बड़ोदिया में 4.45 बजे पहुंचेगी, यहां भी जनसभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद डंगीचा, जलोदा, पनवाड़ी, अभयपुर, टुकराना जोड़ से यात्रा रात्रि 7.15 बजे शाजापुर में प्रवेश करेगी।
शाजापुर में रोड शो के बाद जनसभा होगी। रात्रि विश्राम शाजापुर में रहेगा। 15 सितंबर को यात्रा सुबह 10 बजे टंकी चौराहे से प्रारंभ होकर सांपखेड़ा, तिलावद गोविंद होते हुए बेरछा में प्रातः 10.40 बजे पहुंचेगी और यहां रथसभा का आयोजन होगा। बेरछा से यात्रा रंथभंवर,किशोनी होते हुए सुंदरसी जाएगी।यहां भी रथसभा का आयोजन होगा। सुंदरसी से यात्रा सखेड़ी,मकोड़ी, खाटसूर जोड़,पोलायखुर्द होते हुए शुजालपुर विधानसभा के अकोदिया में दोपहर 2 बजे प्रवेश करेगी। अकोदिया में जनसभा रहेंगी, यहां से यात्रा फुलेन जोड़, पटलावदा जोड़, मोहम्मद खेड़ा होते हुए दोपहर 3.40 बजे शुजालपुर के अकोदिया नाके पर पहुंचेगी।
यहां से टेम्पो चौराहे पर जाएंगी और वहां जनसभा का आयोजन होगा। यहां से यात्रा भीलखेड़ी, मेहरखेड़ी, फतेहपुर से कालापीपल विधानसभा के भीलखेड़ा में प्रवेश करेंगी। यहां से होते हुए कालापीपल पहुंचेगी। यहां सीएम शिवराज जनसभा में भाग लेंगे। कालापीपल से चाकरोद, जामनेर, जेठड़ा जोड़ होते हुए अरनिया पहुंचेगी और यहां रथ सभा का आयोजन होगा। यात्रा तिलावद जोड़, अरंडिया, मैना जोड़ से आष्टा विधानसभा में प्रवेश करेगी।