कबीर मिशन समाचार ! पचोर/राजगढ़,
देवेंद्र सिंह भिलाला,
16 मार्च 2022 को सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गोरकेला से उनके ऑफिस पर जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबू सिंह डामोर ने सौजन्य मुलाकात की डामोर ने मीडिया से बात करते हुए बताया की मैंने उनसे मिलने के लिए फोन लगाया तब वह राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मिलने गए हुए थे तुरंत उन्होंने अपने निजी सहायक को बोलकर 1 घंटे के लिए समय दिया
मुलाकात के दौरान देश के आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों पांचवी अनुसूची छठी अनुसूची पेसा कानून वन अधिकार अधिनियम एट्रोसिटी एक्ट आदिवासी के ऊपर होने वाले अन्याय अत्याचार एवं शोषण उनकी शिक्षा स्वास्थ्य एवं कुपोषण पर सरकारों के नकारात्मक रवैया सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई उन्होंने हर संभव हमें सहयोग का भरोसा देते हुए डॉ हीरालाल अलावा जी को विधायक बनकर विधानसभा में आदिवासियों की पुरजोर तरीके से मांग उठाने पर जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि आदिवासियों को एक एडवोकेट सेल बनाकर सुप्रीम कोर्ट मैं समाज के एडवोकेट भेजना होंगे तभी न्याय की उम्मीद कर सकते हैं !
इसी बीच उनसे मिलने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन के हमशक्ल एवं रितिक रोशन की अनुपस्थिति में फिल्म शूटिंग एडवर्टाइज एवं अन्य जिम्मेदारियां निभाने वाले रितिक शर्मा से मुलाकात करवा कर हमे सम्मानित किया मैंने भी रितिक भाई से आदिवासियों के मुद्दों पर फिल्म निर्माण के लिए सुझाव दिया इस पर उन्होंने गौरकेला सर के साथ मिलकर योजना बनाने को कहा मनोज गौरकेला सर से मेरी प्रथम मुलाकात मिशन 2018 संसद घेराव के दौरान जंतर मंतर नई दिल्ली पर धरना स्थल पर ही हुई थी !
उनसे मुलाकात के दौरान मेरी अर्धांगिनी बसंती डामोर भी मेरे साथ थी उन्होंने मेरी पत्नी को भी हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाने पर धन्यवाद कहा आदिवासियों के हक अधिकारों के लिए राष्ट्रीय जयस हर तरफ से प्रयास के साथ साथ कृत संकल्पित हैं युवाओं से अनुरोध है लोगों के बहकावे में आए बगैर लालची प्रवृत्ति के लोगों से बचते हुए अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े हम होंगे कामयाब एक दिन मन में है विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन l