दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे आरोपियों कि धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना।
प्रभारी जिगना एवं उनकी टीम के द्वारा दिनांक 03/03/2025 को हत्या ब हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया,घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26/08/2024 को ग्राम उदगवा सोनू उर्फ संजीव नायक, मनीष नायक, सुनील नायक ब बिलोनी के अनिल उर्फ रानू शर्मा ने पैसों के लेनदेन के ऊपर कपिल दुबे पुत्र बालमुकुंद दुबे
निवास उदगवा के घर में घुसकर कपिल दुबे कि गोली मारकर हत्या कर ब सुनील दुबे के ऊपर जान से मारने कि नियत से फायर किया था जिस अपराध क्रमांक 225/24 धारा 103(1), 109(1), 296, 115(2), 333 BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस कार्यवाही थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर दिनांक 03/03/25 को
मुखबिर सूचना पर से उदगवा से आरोपी मनीष नायक पुत्र हरिकृष्ण नायक उम्र 41 साल एवं आरोपी सुनील शर्मा पुत्र रामकुमार उम्र 32 साल निवासीगण उदगवा को उनके घर से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है, उक्त अपराध में आरोपी सोनू उर्फ संजीव नायक निवासी उदगवा, अनिल शर्मा उर्फ रानू
निवासी बिलोनी को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है। सराहनीय भूमिका, थाना प्रभारी रचना माहौर, आर.82 दिलीप प्रधान, आर.822 धर्मेंद्र यादव,आर.522 गोविंद प्रताप, आर. 95 दीपक गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।