कबीर मिशन सामाचार/कसरावद,
विशाल भमोरिया। शिप्रा बोरावां, जवाहरलाल नेहरू चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट बोरावां के अंतर्गत संचालित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 4 दिवसीय 2 जनवरी से 5 जनवरी 2023 तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां की 13 टीमें एवं जी.आर. व्हाय.इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी बोरावां की 1 टीम एवं सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज की टीम भी सम्मिलित हुई। जहां टूर्नामेंट में दौरान सभी टीमों में अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाईनल मुकाबला जीआरव्हाय फॉर्मेसी और जे.आयटी. की टीम के बीच मे हुआ और अंतिम 3 बॉल में 2 रन बनाने से जेआयटी की टीम को रोका। रोमांचक मैच में जीआरव्हाय फॉर्मेसी की टीम विजेता बनी।
गुरूवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जेआयटी प्राचार्य डॉ.अतुल उपाध्याय, डीन डॉ.सुनील सुगंधी, जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी के प्राचार्य डॉ.सुजीत पिल्लई द्वारा जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी की टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं राशि रू 2100/-दिये गये। इस अवसर पर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड आकाश यादव अंतिम वर्ष सिविल इंजीनियरिंग और विशाल सोहनी तृतीय वर्ष सिविल इंजीनियरिंग को प्रदान किया गया। आकाश यादव ने मैच के दौरान 89 रन बनाकर 4 विकेट भी लिए। विशाल सोहनी 60 रन बनाए एवं 6 विकेट भी प्राप्त किये।
क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर संस्थान के चेयरमेन श्री अरूण यादव ने अपने संदेश में विजेता टीम एवं खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में संस्था के स्पोर्ट्स प्रभारी प्रो. कपिल शाह,स्वपनिल वराडे प्रशिक्षक,प्रो.विनय देउलकर,प्रो.कमलेश पाटीदार,प्रो.अभिषेक यादव,प्रो.रूपेश यादव,प्रो.किशोर कुम्भारे का सराहनीय सहयोग रहा।