खबर सीहोर जिले की जावर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कजलास से जहा पत्रकार कुमेर सिंह आंवले ने ग्राम पंचायत कजलास के सरपंच बाबूलाल जाटव के खिलाप जावर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है की पत्रकार कुमेर सिंह आंवले ग्राम कजलास में कवरेज करने के लिए पहुंचे तो इस दौरान सरपंच बाबूलाल जाटव द्वारा मेरे साथ झूम झटकी की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तू रुक अभी में लड़के बुलाता हुं।
सरपंच बाबू लाल जाटव ने 10 से 15 लड़के भी पत्रकार कुमेर आंवले को जान से मारने के लिए बुला भी लिया । लेकिन गुंडे आने से पहले ही पत्रकार ने नजदीकी जावर थाना प्रभारी रामनारायण मालवीय को सूचना देदी थी थाना प्रभारी ने तुरंत 5 मिनट में ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा दी ।
और थाना प्रभारी और मीडिया कर्मी को आप बीती बताई। जिससे सरपंच बाबू लाल जाटव पर 296 ,115-2 ,351-3 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया गुरुवार को पब्लिक प्रेस क्लब पत्रकार संघ ने आष्टा अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सरपंच बाबू लाल जाटव को गिरफ्तार किया जाए और सरपंच पद से निलंबित नहीं किया पूरे मध्य प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री को भी आवेदन पत्र सौंपेंगे। अब देखना यह है की जहां एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार कहती है कि हम पत्रकार के हितेषी हैं राजनेता कहते हैं कि हम पत्रकारों के साथ खड़े हुए हैं।
जहां शासन प्रशासन बड़े-बड़े वादे करती है कि हम पत्रकार के साथ अगर कोई भी अभद्र व्यवहार करेगा तो हम पत्रकार के साथ खड़े हैं जहां एक तरफ पत्रकार भारत का चौथा स्तंभ है और सच्चाई दिखाने की कोशिश करता है अब सरपंच बाबूलाल जाटव बचने के लिए झूठे आरोप लगाते हुए कहा कि पत्रकार ने पैसे मांगे थे । ऐसे तो हर कोई पत्रकारों पर लाखो रुपए का भी इल्जाम लगा देगा तो । क्या यही देश का चौथा स्तंभ है ।अब शासन प्रशासन कार्यवाही करता है या नहीं यह तो आगे ही पता चलेगा और सरकार द्वारा जो पत्रकार के हित में नियम लागू किए गए हैं ।