मुरैना से देवेंद्र बड़ेरिया
मुरैना /कैलारस। जिलेभर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 बी जयंती धूमधाम से मनाई गई है,आज गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता ने उनके व्यक्तित्व कृतियों पर प्रकाश डाला , मुरैना जिले के कैलारस में सुबह से ही डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इस अवसर सैकड़ों की संख्या में कैलारस शहर के नोजवान,बुज़र्ग एवं वही इस मौके पर लोक नायक टीम एवं अन्य संगठनों द्वारा रेस्ट हाउस आंतरी से लेकर बस स्टैंड एवं गांधी मार्ग अंबेडकर मार्ग से होकर रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
एडवोकेट अशोक सोलंकी मंच के माध्यम से कहा हमारे बाबा साहब इस देश को सर्व क्षेत्र संविधान दिया है जो कि विश्व के संविधान से उच्च संविधान हैं , उन्होंने कहा कि हम हर चीज में पीछे हैं हमारा समाज, समाज वही बदल सकता है जिसने संविधान पढ़ा हो इतिहास पढ़ा हो जिसने इतिहास ना पढ़ा हो समाज को क्या खुद को ही नहीं बचा पायेगा, आने वाली पीढ़ी नौजवान युवाओं को संविधान पढ़ना चाहिए।
इस मौके पर गौतम बौध्द आजाद समाज पार्टी , प्रेम सिंह कुशवाहा नेता ,उम्मेद सिंह फौजी नेता ,वीरसिंह मौर्य, रामलखन , बाबूलाल सोलंकी,सुनील मौर्य , प्रताप सिंह, सुनील बौध्द ,दिनेश जाटव, सूरज पचौरी, ब्रजराज सिंह,महेश पचौरी,डॉ धर्मेंद्र अर्गल ,डॉक्टर जितेंद्र , डॉ, सूरज जाटव, लोकनायक टीम एवं समस्त नेतागण व पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग की टीम मौके पर उपस्थित थी।