कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
24 अगस्त, 2022 ,
राजगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करेड़ी का कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने संपूर्ण कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत अस्पताल के समस्त कार्य पूरा करने संबंधी निर्देश मौके पर मौजूद बी.एम.ओ. डॉ राजीव हरिओध को दिए। उन्होंने बी.एम.ओ. से कहा कि करेड़ी में स्टॉफ की व्यवस्था करते हुए डिलेवरी शुरू कराई जाए। समस्त संस्थाओं में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। इस अवसर पर बी.पी.एम. श्री रवि पिपलोटिया, श्री जी.पी. पिपलोटिया आदि मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीक्षित ने अस्पताल की ओ.पी.डी., आई.पी.डी., प्रसव कक्ष, दंवाई वितरण कक्ष, स्टोर सहित अस्पताल में हर्बल गार्डन बनाने आदि का निरीक्षण किया।इसके पूर्व कलेक्टर श्री दीक्षित राजगढ़ शहर स्थित खोयरी मंदिर के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया तथा अतिवर्षा एवं आपदा से प्रभावित ग्रामीण जनों से चर्चा की एवं उनकी समस्याएं जानी।