जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में चलाया गया।तबादला एक्सप्रेस चार उपजिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव सभी उपजिलाधिकारियों ने अपने – अपने तहसील में पहुंचक
र अपने दायित्वों के साथ पद भार ग्रहण किया, कप्तानगंज तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी विकास चंद ने तहसील पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया विकास चंद की पहली तैनाती जनपद के तमकुहीराज तहसील में रही तो वही कप्तानगंज उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह को हाटा की तैनाती मिली
इसके पहले कसया तहसील के भी रह चुके हैं उपजिलाधिकारी, हाटा उपजिलाधिकारी रहें प्रभाकर सिंह को नई तैनाती के रूप तहसील खड्डा की जिम्मेदारी सौंपी गई,खड्डा उपजिलाधिकारी रहें। ऋषभ पुंडीर को नई तैनाती तमकुहीराज तहसील की जिम्मेदारी मिली शनिवार को नवागत
उपजिलाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण के उपरांत पत्रकारों से रूबरू के दौरान बताया कि तहसील क्षेत्र के राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को टीम बनाकर समय बद्ध तरीके से निस्तारित कराया जायेगा, फरियादियों के शिकायत के निपटारे को लेकर
निष्पक्षता व पारदर्शिता पर विशेष बल दिया जाएगा। क्षेत्र की समस्यायों को निपटने के लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। तहसील क्षेत्र के सभी कर्मचारी व्यवस्था की एक कड़ी है सबको साथ लेकर चलना हैं इस अवसर पर नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, उमेश शाही अजय राव, सुधीर गुप्ता, मार्कण्डेय गुप्ता, सहित तहसील के कर्मचारी लोग भी शामिल रहे।