जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के लक्ष्मीगंज मार्केट मे मधुर साहित्य सामाजिक काव्य संस्था की तरफ से 118वीं कवि गोष्ठी का
आयोजन मधुसूदन पांडेय के आवास पर अर्शी वस्तवी की देखरेख में सम्पन्न हुई ।जिसके मुख्य अतिथि गोमल यादव व संचालन डा बलराम राय द्वारा किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भोजपुरी कवि उगम चौधरी द्वारा सरस्वती वन्दना”गुन के अगरी सुर के लहरी तोहरे पउवां हम सिर नवाईं” एवं मधुसूदन पाण्डेय द्वारा
“हिन्दी हिन्दुस्तान की भाषा जन जन में लहराती है”किया गया। इसी क्रम में बलराम राय ने “सर्द में भी चिल चिलाहट… तथा अर्शी वस्तवी ने शायरी सुनाया। तत्पश्चात उग्गम चौधरी ने”मन क्रियातन उजरा जस बगुला का पंख पढ कर वाहबाही बटोरी ।बेचू बी ए ऩे पढ़ाओ मनके मतवाले पंक्षी कब आयेगा गांव तथा जगदीश कुशवाहा ने “
आगि लागे ये सइया तोहरे कमाई के, बीति गइल जाड़ा सारी फटही रजाई से “एवं सुरेन्द्र गोपाल ने अपनी रचना “तलवारे तो निकली मगर नफरत के लिए, तू बता मोहब्बत बदे कौन शहंशाह निकला।इसके अलावा हरिलाल जयशवाल,दयानन्द सोनी,गोमलयादव नेभी अपनी अपनी रचनाएं सुनायी। इस अवसर पे राजन सिंह, पूर्व प्रधान रविन्द्र पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहे।