दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया-समाज में साहित्यकारो की बहुत बढी भूमिका होती है।साहित्य लेखन से न केवल धन, यश ही मिलता है बल्कि समाज को सही दिशा भी मिलती है। ऐसे साहित्यकारों के मान सम्मान को लेकर कायस्थ बंधु पत्रिका समिति लगातार कार्य कर रही है।
इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार को धमतालपुरा निवासी युवा साहित्यकार अक्षेश श्रीवास्तव को कायस्थ बंधु समितिे ने घर जाकर साहित्यिक श्रेष्ठ लेखन करने पर साहित्य सम्मान से अलंकृत किया है।
इस शुभ अवसर अक्षेश श्री वास्तव के माता पिता भी उपस्थित रहे है। कायस्थ बंधु समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने अक्षेश को पीला गमछा पहनाकर सम्मान में प्रशस्ति पत्र के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की तस्वीर भेट की।
अक्षेश श्रीवास्तव छात्र जीवन समय से साहित्यिक लेखन कर रहे है। आपको यह सम्मान साहित्यक लेखन के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट श्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
गिरीश श्रीवास्तव ने कहा कि अक्षेश श्री वास्तव पिछले दो सालो से कायस्थ बंधु समिति द्वारा आयोजित सामाजिक गतिविधियों को लेकर लेख, आलेख, गीत, रचनाओं का भी लेखन कर रहे है।