दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया जिला के भांडेर थाने पर आगामी त्योहार को लेकर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और आमजनों की उपस्थिति में एसडीओपी अनुभाग भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव व एसडीएम भांडेर नीरज शर्मा के द्वारा आज दिनांक 13/7/24 को थाना भांडेर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहाँ आगामी त्योहारो को ध्यान मे रखते हुए सभी समुदायो द्वारा आपस में सामान्यजस बनाकर त्यौहार को सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी भांडेर के द्वारा समस्त डी जे संचालको को कोलाहल के नियमो का कड़ाई से पालन एवं डी जे संबंधि परमीशन आदि के बारे बताया गया।
बैठक में एसडीएम भांडेर नीरज शर्मा, सीएमओ नागेन्द्र गुर्जर भांडेर तहसीलदार सुनील कुमार, थाना प्रभारी भांडेर भास्कर शर्मा एवं दोनों प्रमुख समुदाय सम्मिलित हुए। मुस्लिम समुदाय का आगामी त्यौहार मोहर्रम में जुलूस और अखाड़े कौन-कौन से मार्ग से निकाले जाए, जिससे आम जन और यातायात बाधित न हो। इस पर सभी उपस्थित नागरिकों से राय ली गई। थाने पर उपस्थित दोनों समुदाय को शांति सद्भावना से उक्त जुलूस अखाड़ों को निकालने की अपील की। मिटिंग मे भांडेर के समाज सेवी एवं वरिष्ठजन व डीजे संचालक उपस्थित रहे।