रात के अंधेरे में आए थे बदमाश कंपनी में से पार्ट्स चुराकर भर रहे थे आयशर में अनुमानित लागत मशीनरी पार्ट्स 2800000 रुपए के बाजार मूल्य बताए गए
कबीर मिशन समाचार, खरगोन जिला प्रतिनिधि, विशाल भमोरिया
खलटाका। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी माया ओवरसीज मिल में चोरी कि बड़ी वारदात हो गई।खलटाका चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि हमारे पुलिस अधीक्षक उच्च अधिकारियों के द्वारा चोरी की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिली थी कि निमरानी क्षेत्र स्थित बंद पड़ी माया कंपनी में से चोरी की वारदातें हो रही है चोर आयशर लगाकर कंपनी में रखे मशीनों के पार्ट्स एम् पी 13 जी ए 7350 आईसर में भर रहे थे।
पुलिस को तुरंत सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को लेकर दबिश दी गई। अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ बदमाश चोरी कर रहे थे आई सर के अंदर सामान भर रहे थे जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को पकड़ना चाहा चोर अंधेरे का फायदा चोरी कर रहे बदमाश भाग निकले।मौके पर आईसर को जप्त किया गया है कंपनी की मशीन के पार्ट्स मिले हैं जांच में लिया है
आईसर को पकड़कर खलटाका चौकी लाया गया। बघेल ने बताया कि आईसर के अंदर लगभग बाजार मूल्य का अनुमानित 28 लाख का पार्ट्स का सामान जप्त हुआ है। जांच चल रही है।इस टीम में पीयूष त्रिपाठी एस आई अशोक वर्मा पंकज शर्मा शोभाराम जाधव नरेंद्र जाट का सराहनीय योगदान रहा।