खंडवा , पुनासा, छेगांवमखन, खालवा, हरसूद, पंडाना, सभी ब्लॉक के सरपंच और सचिव के द्वारा आत्मनिर्भर पंचायत बना ने की चल रही हैं पहल। पिरामल फाउन्डेशन के सभी गांधी फेलो जीपीपीएफटी फोरम को एजुकेशन और सावाथ्य से संपूर्ण पंचायत बनाने के लिए दिला रहे हैं शपथ। गांव के सभी नागरिक तक ग्राम सभा के महत्त्व को खत्म ना होने की पहल। देश की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के हर हिस्से में रंग बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
पीरामल फाउंडेशन के तरफ से जागरूकता अभियान चलाई गई जहां हर पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट बनाने का शपथ लिया गया। आज हम सब यह शपथ लेते हैं कि पंचायत में महिलाओं को भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो इसके लिए एक दूसरे को जागरूक करें, और उनकी सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। शपथग्रहण में महत्वपूर्ण बिंदु पर किए गए चर्चे जिसमें पंचायत से कोई बालिका न तो ड्रॉप रहेगी, न ही छात्रवृत्ति से वंचित रहेगी। ग्राम सभा के लोग हर गर्भवती महिला की नियमित जाँच एवं बच्चों का टीकाकरण भी सुनिश्चित करेंगे, इसके साथ टीवी से बचने के का उपाय भी खोजा जाएगा, पंचायत का सर्वांगीण विकास ही ग्राम सभा से जुड़े हर लोगों का पहला लक्ष्य होगा।