खरगोन बाल विवाह रोकने के प्रति आमजनों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित कर दिलाई शपथ
खरगोन 18 नवंबर 2022। शासकीय स्तातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने आगाज इंटर्नशिप के तहत बाल संरक्षण सप्ताह के चतुर्थ दिवस शुक्रवार को बाल विवाह रोकने के मुद्दे पर खरगोन बस स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्य किया गया। जिसमें करीब 200 लोगों को शपथ दिलवा कर जागरूक किया गया।
प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक निरंतर समाज सेवा के कार्य में अग्रणी रहते हैं और समय-समय पर आम जनता को जागरूक करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे ने कहा हर वर्ष 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है और बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर एनएसएस से छात्र छात्राए आम जन को जागरूक करते है। कार्यक्रम में आगाज इंटर्स श्रेया सेन वरिष्ठ स्वयंसेवक सावन धनगर, संवेदना पंढ़ाणे, रुचिका पाटीदार साक्षी पाटीदार, रानी प्रजापत, गौतम भालसे, हर्ष राठौड़ उपस्थित होकर सहभागिता की।