खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश मैं धार जिले की तहसील धर्मपुरी की बेटी ने दौड़ में दिलाया गोल्ड मेडल
कबीर मिशन समाचार धार धरमपुरी से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
धार जिले के धरमपुरी के पास ग्राम खारपुरा की बेटी कुमारी शिवकन्या कालुसिंह मुकाती ने खेलो इण्डिया मूमेंट्स में ४०० मीटर दौड़ में सैकंड स्थान प्राप्त किया और २०० मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नम्बर १ पर स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया
मध्य प्रदेश का नाम एक बार फिर आदिवासी बेटी द्वारा रोशन किया गया। पूरे प्रदेश के साथ धार जिले में हर्ष की लहर है जिले वासियों ने शासन द्वारा गोल्ड मेडल दिलाने पर शिवकन्या को पुलिस विभाग का डीएसपी पद देने की मांग की चंदा मामा से प्यारे मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा से की है।