सीहोर-शासन द्वारा शासकीय विद्यालयों में बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन अंकुर संचालित किया जा रहा है। मिशन अंकुर अंतर्गत जिले के अनेक शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली एवं दूसरी के छात्र-छात्राओं को एफएलएन के तहत स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रहा है। जिले की शासकीय माध्यमिक शाला कोड़ियाछीतू में शिक्षक संजय सक्सेना द्वारा राज्यपाल पुरुस्कार में मिली राशि से स्मार्ट क्लास बनाई गई है। इस स्मार्ट क्लास का केन्द्र से आए प्रतिनिधि दल ने अवलोकन किया। दल ने कक्षा पहली एवं दूसरी कक्षा में स्मार्ट क्लास में नवीन तरीके से एफएलएन विधि के माध्यम से कराए जा रहे अध्ययन कार्य पर टेली फिल्म बनाई। यह टेली फिल्म अब देश के सभी राज्यों में दिखाई जाएगी। प्रतिनिधि दल ने छात्रों के पढ़ाई का स्तर जानने के लिए जब उनसे प्रश्नोत्तर किए। तब छात्रों द्वारा सभी प्रश्नों का संतोषजनक जबाव भी दिया गया