कबीर मिशन न्यूज समाचार पत्र शाजापुर
कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को बायपास पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं और चावल भरा हुआ था। पुलिस ने वाहन में सवार पिता और पुत्र को हिरासत में लिया और थाने ले आई। सूचना मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और चावल और गेहूं के सैंपल लिए। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्रकरण दर्ज करवाने की कार्रवाई जारी थी।
नहीं दिखा सके दस्तावेज
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कांकड़ी निवासी मानसिंह और उसका पुत्र सुनील एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीडीएस का गेहूं और चावल लेकर शाजापुर की तरफ आ रहे हैं। इस पर पुलिस बायपास पर पहुंची तो यहां ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरती दिखी। इसे रोका तो इसमें करीब आठ कट्टों में चावल और पांच-छह कट्टों में गेहूं भरा हुआ था। पिता-पुत्र इसके कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
इस पर इन्हें वाहन सहित थाने लाया गया। पुलिस ने जिला आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र शर्मा को इसकी सूचना दी। इस पर शर्मा और सहायक आपूर्ति अधिकारी अजय खराड़िया थाने पहुंचे। उन्होंने अनाज की जांच की तो यह पीडीएस का पाया गया। इस पर उनके द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीडीएस का यह अनाज शाजापुर के किसी व्यापारी को बेचने के लिए लाया जा रहा था।