कबीर मिशन समाचार जिला शाजापुर। शाजापुर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
शाजापुर के बेरछा में कृष्णा वियर हाऊस में किसानो के साथ हों रहीं धोखा धडी तुलावटी में 50 से 100 ग्राम तक ज्यादा और किसी बारदान में 200 से 250 ग्राम तक कमी पाई गई जो बारदन पैक हों गए उन मे कमी पाई गईं तथा जो कांटे से उतर गए उन मै ज्यादा इस तरह से किसानों के साथ लूट पाट हो रही है एक कांटे पर बिना किसी वजन के 200 ग्राम वेट दिखाया गया।
कृष्णा वियर हाऊस के मैनेजर से जब मिडिया की टिम ने चर्चा की तो मैनेजर द्वारा संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया गया वही पर किसानों का कहना है कि वियर हाऊस 11 बजे से पहले चालू नहीं होता है
जिसके चलते किसान काफी परेशान होते हैं किसानो ने कहा कि वियर हाऊस में काटें भी कम है जिसकी वजह से किसानों को दो दो दिन तक यहां पर ठहरना पड़ता है वियर हाऊस पर ट्रैक्टर ट्राली की लंबी कतार लगी हुई रहती है