जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाला छपरा गांव में स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा में छोटी नदी से जल भरने गये कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। विशाल मौर्या पुत्र जगत मौर्या उम्र 20 वर्ष और उनका शब नहीं मिल रहा था जो की चार पांच दिन तक एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों द्वारा संबंधित अधिकारियों ने व जनप्रतिनिधियों ने तलाश कराया लेकिन शब नहीं मिला छठवें दिन सोनऊला रामनगर के पास किसी ने शब को देखा था। तब सूचना दिया। तब लोगों ने पहुंचकर शब का शिनाख्त किया। और तरकुलवा थाना थाना अध्यक्ष को सूचना दिया। और लोगों ने रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण को बताया। जिसमें युवकों का शब मिलने में प्रमुख श्री सिंह का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
बताते चले की रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़का टोला में शिव मंदिर स्थित शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा खंडित हो गई थी इसके स्थान पर नया शिवलिंग आया था उसी का प्राण प्रतिष्ठा करना था जिसके लिए तीन दिवसीय यग हो रहा था उसी में कलश यात्रा में गए छोटी गंडक नदी में दो युवकों की मौत हुआ था ।जिसमें एक युवक का शब बृहस्पतिवार को ही मिल गया था। जो की विशाल मौर्या का शब नहीं मिला था जो चार-पांच दिन तक इंडिया अरब की टीम भी तलाश करती रही लेकिन सफलता नहीं मिला। मंगलवार को सोनऊला रामनगर के अंतर्गत मिला इसकी सूचना किसी ने टेलीफोन द्वारा दिया था। सूचना मिलने पर लोगों ने वहां पहुंचा और शब का शिनाख्त किया जिसके बाद पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इस अवसर पर अरविंद मौर्या, राजेश प्रसाद, मुस्तकीम, रामप्यारे, मोनू दुबे, आदि लोग उपस्थित रहे।