पैंतीस मामलों में दस मामलों को मौके पर ही समझा बुझाकर हुआ निस्तारण
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल प्रार्थना पत्र 35 आए हैं जिसमें मौके पर 10 मामलों का समझा बुझाकर मौके पर ही निस्तारण कराया गया व शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौपा गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम समाधान दिवस पर आए हुए। सभी फरियादियों की समस्याएं व शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता के साथ सुनने को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष निस्तारण हेतु सुपुर्द किया गया।
लाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस पर आए हुए शिकायत को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशील रहे। तहसील दिवस पर आए हुए प्रार्थना पत्र को ग्राम पंचायत में जाकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों से संज्ञान में लेते हुए निस्तारण करें यदि निस्तारण में प्रावधान हो तो अपने उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत करावे इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की तथा पुलिस। इसपर ध्यान दे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह, सीओ कुंदन सिंह, डीपीआरओ आलोक प्रियादर्शी, डीएसओ दिलीप कुमार, कृषि निदेशक आशीष कुमार, डीडीयू कल्पना मिश्रा, तहसीलदार सुमित सिंह, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी राजकुमार बरवार, व रामकोला थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, रेंजर अमित श्रीवास्तव, राजस्व विभाग के लेखपाल मारकंडे गुप्ता, आशुतोष कुशवाहा, संगम प्रसाद, ओम प्रकाश पांडेय, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।