जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल पर किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आंदोलन में दो किसान शहीद हुए थे।उन शहीदो के याद में किसानों की स्मृति में लगातार 32 वें वर्ष दस सितंबर को त्रिवेणी चीनी मिल परिसर में किसान शहीद दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए टेकुआटार के फुर्सत पुर स्थिति लिटिल फीट एकेडमी में बुधवार को बैठक हुई। इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्तओं में ऊर्जा भरी गई। 1992 में रामकोला की तत्कालीन चीनी मिल पर गन्ना मूल्य का साढ़े नौ करोड़ बकाए को लेकर गेट पर हुए आंदोलन के नायक व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ को बैठक की।
इसमें कहा कि आंदोलन के 23वें दिन निहत्थे किसानों पर दस सितंबर, 1992 को तत्कालीन सरकार ने गोलियां चलवाई थीं। उसमें दो किसान जमादार मियां एवं पड़ोही हरिजन और जमेदार मियां शहीद हो गए थे। उनकी शहादत पर उसी समय से प्रत्येक वर्ष किसान शहीद मेला का आयोजन होता रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद किसानों की 32 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी कार्यकर्ता एकजुटता दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि किसानों की शहादत आने वाली पीढ़ी के लिए अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देती रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान इस्माइल और संचालन धीरज राव ने किया इस अवसर पर इलयास अंसारी, ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्षण, नबी हसन, हाई लाइफ फर्नीचर, सतवंत यादव, प्रेम प्रकाश दुबे, रामजी मद्धेशिया, प्रशान्त यादव, मेहंदी हसन, बुलेट गौतम गुप्ता, अजय तिवारी, राहुल सिंह, इसरार अहमद, भोलू, हमिदुल्लाह सिद्दिकी, शमसुद्दीन, सरवर आलम, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।